मुंगेर, दिसम्बर 8 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित दरों पर गेहूं, मसूर, चना, मटर एवं गेहूं बीज बोने के लिए वितरण किया जा रहा है। बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराया गया आधार प्रमाणित गेहूं बीज का किसानों ने कृषि विभाग के माध्यम से दुकानों से खरीदा और खेतों में बोया। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी गेहूं का पौधा खेतों में नहीं उग रहे हैं। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। धान कटाई के बाद किसानों ने खेत तैयार कर समय पर गेहूं का बीज डीएपी तथा अन्य खाद डालकर गेहूं बीज की बुवाई की थी। सजुआ पंचायत के कोरियन गांव निवासी अनिरूद्ध यादव ने बताया कि उन्होंने चार बीघा खेत में आधार प्रमाणित गेहूं बीज बोया था। लेकिन 15 दिन बाद भी अंकुरित नहीं हुआ। जब खेत की मिट्टी खंगाली तो बीज सड़े हुए मिले...