भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिना कागजात, ओवरलोड, ओवरटेकिंग और अवैध रूप से गाड़ियों के परिचालन पर लगाम लगाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में 15 दिनों तक स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। इस अभियान में पांच दिनों के दौरान 52 लाख से अधिक रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। सोमवार को परिवहन विभाग की टीम ने लोहिया पुल, कोयला डिपो चौक, घंटाघर चौक, जीरो माइल समेत कई अन्य जगहों पर यह अभियान चलाया। सोमवार का अलग-अलग वाहनों से 5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। दरअसल, शहरी क्षेत्रों में लगातार लग रहे भीषण जाम को देखते हुए स्पेशल ड्राइव चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद गाड़ी चालकों में हड़कंप की स्थिति आ गई है। कई ऐसे टोटो चालक जिनके पास वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजात नहीं है। वे अब सड...