घाटशिला, मार्च 2 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड में आने वाला एक महिना में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। क्योंकि घाटशिला के चार महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ इस होने की संभावना प्रबल नजर आ रही है। इसमें चेंगजोड़ा में करोड़ो रुपये की लागत से बने हरिटेज भिलेज, काशिदा के बरडीह गांव में बने 5 एमटी के कोल्ड स्टोरेज, घाटशिला मुख्य शहर के इंदिरा मार्केट में पांच करोड़ की लागत से बने मार्केट कॉम्प्लेक्स एवं घाटशिला प्रखंड परिसर में कचरा निष्तारण प्लांट का शुरुआत शामिल है। इसको लेकर रविवार को एडीएम लार्न आर्डर सह उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला पर्यटन पदाधिकारी अभिनेश त्रिपाठी ,सहायक अभियंता प्रताप कुमार मोहंती, परियोजना पदाधिकारी ( डीआरडीई)शीतल तिर्की, मोतीलाल बेसरा, बीडीओ युनिका शर्मा ने कई योजनाओे का निरीक्षण किया। डीडीसी सर्व प्रथम चेंगजोड़ा में ...