पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड सभागार कक्ष में गुरुवार को सभी पंचायत सचिवों एवं मुखियाजनों की बैठक बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान अबुआ आवास, पीएम जनमन आवास, आंबेडकर आवास सहित प्रधानमंत्री आवास की गहन समीक्षा हुई। कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए बीडीओ ने कार्य में अपेक्षित तेजी लाने का निर्देश दिया। जिस लाभुक ने प्रथम किस्त लिया है उसे एक सप्ताह के अंदर प्लिंथ कार्य पूर्ण करने, वहीं तीसरा किस्त ले चुके लाभुक के आवास को 7 दिनों के अंदर पूर्ण करवा कर फाइनल करने का निर्देश सचिव एवं मुखिया को दिया। प्रधानमंत्री आवास टू प्वाइंट जीरो का सत्यापन 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने सहित पीएम जनमन आवास के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 2016 से 22 तक के लंबित 170 पीएम आवास सहित 24 लंबित बाबा साहब ...