भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जोगसर थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर में स्थित कई चाय, पान की दुकान में 15 दिनों के अंदर दो से तीन बार चोरी की घटना को अंजाम चोरों द्वारा दिया जा रहा है। लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने सामूहिक रूप से जोगसर थाना में लिखित आवेदन दिया है। दुकानदारों का कहना है कि शाम ढलने के बाद कचहरी परिसर के खाली जगहों में नशेड़ियों का अड्डा लग जाता है। यहीं से चोरी की रणनीति तैयार कर चोर आसपास के इलाके में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश पनप रहा है। दुकानदारों में रात से लेकर सुबह के बीच कई बार औचक रूप से कचहरी परिसर में छापेमारी करने का आग्रह किया है। ताकि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई हो सके। आवेदन मिलने के बाद जोगसर थ...