बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिले में पूर्व उपायुक्त के कार्यकाल में डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) योजना के तहत अबतक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। बोकारो के बच्चों को आईएएस, बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने के नाम पर कोचिंग खोलने के लिए करोड़ों रूपये की निकासी की गयी। खानापूर्ति के लिए कुछ महीने कोचिंग का संचालन कर बंद कर दिया गया। आईएएस बनाने की बात तो दूर इस कोचिंग में पढ़ाई कर एक छात्र होमगार्ड भी नहीं बन पाया। बच्चें कहा के थे, कितने थे आज तक पता नहीं चल पाया। उक्त बातें गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने डीएमएफटी की न्यास परिषद की बैठक उठाई। शनिवार को कैंप टू स्थित शिबू सोरेन समृति भवन (टाउन हाल) सभागार में आयोजित डीएमएफटी की न्यास परिषद की बैठक में इस योजना में हुई भारी अनियमितता क...