लखीसराय, फरवरी 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिषद, लखीसराय पर स्थित सभी दुकानदारों को नोटिश जारी कर पुरानी बाजार, शहीद द्वार के निकट के सभी दुकानदारो को 15 दिन के अंदर सभी प्रकार के कागजात जमा करने का निर्देश दिया। अगर इस बार कोई दुकानदार कागजात जमा नही करते है तो बिना नाटिश के दुकान खाली कराते हुए तोडने या सही रहने पर दुसरे को अंवंटित करने की कार्रवाई किया जाऐगा। डीडीसी ने कहा कि दुकानदार अलग-अलग स्वलिखित आवेदन, अद्यतन किराया रसीद, एकरारनामा एवं दुकान निर्माण आदेश संबंधित कागजात एक सप्ताह के अन्दर जिला परिषद्, कार्यालय लखीसराय में जमा कर दे अन्यथा वकाया किराया जमा नहीं करने पर आपके उपर निलाम वाद दायर की जायेगी एवं एकरारनामा, आवंटन आदेश का साक्ष्य उपलब्ध नही कराने वाले अथवा नये सिरे से 15 दिनों के अन्दर एकरानामा नही कराने वाले दुकानद...