हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 17 -- गृह विभाग ने सभी पदाधिकारियों व अन्य कर्मियों को चल एवं अचल संपत्ति तथा दायित्वों का ब्योरा समर्पित करने का निर्देश दिया है। इस साल की आखिरी तारीख 31 दिसंबर के आधार पर सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को 15 फरवरी तक संपत्ति का ब्योरा देने को कहा कहा गया है। इस बाबत गृह विभाग के संयुक्त सचिव नवीन चन्द्र ने डीजीपी, सभी डीजी, बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव, जेल आइजी, विशेष सुरक्षा दल के समादेष्टा, रेल एडीजी, अभियोजन निदेशालय और सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय सेवा के सभी पदाधिकारियों एवं राज्य सरकार के अधीन सभी उपक्रमों के पदाधिकारियों व कर्मियों की चल-अचल संपत्ति 31 मार्च, 2026 तक सार्वजनिक की जानी है। सभी निकासी एवं व्ययन पदाधि...