महाराजगंज, मई 10 -- महराजगंज, हिटी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों के चयन के लिए सर्वे 15 तक ही होगा। ऐसे में जो लोग अब तक सर्वे नहीं करा पाए हैं वह जल्द करा लें। इसके बाद सर्वे नहीं होगा। जो छूट जाएंगे उनको आवास नहीं मिल पाएगा। सर्वे के बाद पात्रों की अंतिम सूची बनेगी। उसी सूची से पात्रों को आवास के लिए धनराशि भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बेघर व कच्चा घर वाले परिवारों को पक्का मकान बनवाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री आवास प्लस 2024 के तहत सर्वे करा रही है। सर्वे का कार्य जनवरी से चल रहा है। इसमें सर्वे की अंतिम तिथि पहले 31 मार्च थी। लेकिन कम संख्या में सर्वे होने पर सरकार ने एक माह की तिथि और बढ़ाकर 30 अप्रैल तक सर्वे की अंतिम तिथि कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी लगा कि अभी कुछ लोग छूटे हुए भी हो सकते...