बेगुसराय, अप्रैल 10 -- भगवानपुर। स्कूली बच्चों के अपार निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने दिया है। 15 अप्रैल तक शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी निर्माण कर लेना है। इस आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा बेगूसराय ने सभी प्रधानाध्यापक को निदेश जारी किया है। यह जानकारी बीआरसी भगवानपुर के एमआईएस प्रभारी मिथलेश कुमार ने दी। उन्होंने सभी प्रधान को शत प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी अभियान चलाकर 15 अप्रैल तक पूर्ण करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...