धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद। बीबीएमकेयू धनबाद में सोमवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। बीएड सत्र-2023-25 के सेकेंड सेमेस्टर पेडागोजी पेपर के लिए अतिरिक्त परीक्षा शुल्क 750 रुपए देने होंगे। वहीं स्नातक प्रायोगिक परीक्षा के लिए मेजर, माइनर व वोकेशनल छात्रों की समुचित संख्या के अनुरूप कॉलेज को कलस्टर बनाया जाएगा। कलस्टर सेंटर में इंटरनल व एक्सटर्नल परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड ने निर्णय लिया कि दीक्षांत समारोह में विषयवार स्नातक टॉपर को गोल्ड मेडल प्रदान करने के लिए उनके ऑनर्स पेपर का प्राप्तांक तथा बेस्ट ग्रेजुएट के चयन के लिए ओवरऑल मार्क्स को आधार बनाया जाएग। दूसरे दीक्षांत समारोह में पीएचडी उपाधि धारकों को शामिल करने के लिए 15 दिसंबर तक अधिसूचि...