नवादा, सितम्बर 13 -- रजौली, एक प्रतिनिधि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षारत सूची के जिन लाभुकों ने अपना कागजात जमा नहीं किया है, वह 15 सितंबर तक हर हाल में अपना कागजात जमा कर दें अन्यथा 15 सितंबर के बाद उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिलेगा। कागजात जमा करने को लेकर बीडीओ संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड के आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायकों के साथ बैठक कर उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। आयोजित बैठक में बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में मुखिया, वार्ड सदस्य व लाभुकों से संपर्क करें। वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिनका प्रतीक्षा सूची में नाम है और उनके प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति नहीं हुई है। उन लोगों का कागजात 15 सितं...