बिहारशरीफ, दिसम्बर 24 -- 15 तक करा लें ई-केवाईसी वरना रद्द हो सकता है जॉबकार्ड जिले में 68 हजार 597 है जॉब कार्डधारियों की संख्या अबतक 39168 जॉब कार्डधारियों ने ही कराया है ई-केवाईसी जनवरी में चलेगा खुले में शौच से रोक का अभियान फोटो 24 शेखपुरा 01 - शेखपुरा में रनिंग ट्रैक बनाता मजदूर। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। फर्जी जॉबकार्ड के सहारे मनरेगा में लूट-खसोट मचाने की प्रथा पर वीबी जी राम जी योजना से रोक लगेगी। फर्जी जॉबकार्ड को समाप्त कराने के लिए जॉब कार्डधारियों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है। इस प्रक्रिया को 15 जनवरी तक पूरा करने की डेडलाइन तय की गयी है। तय समय सीमा में ई-केवाईसी न कराने वालों का जॉबकार्ड रद्द हो सकता है। डीडीसी संजय कुमार ने सभी बीडीओ व पीआरएस को तय समय सीमा में ई-केवाईसी का काम पूरा करने को कहा है। उन्होंने बताया कि ...