पौड़ी, दिसम्बर 3 -- जिले में राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी अब 15 दिसंबर तक हो सकेगी। पहले यह तिथि बीते नवंबर माह तक ही थी। इस तिथि तक पौड़ी जिले में करीब 57 फीसदी राशन कार्ड यूनिटों की ई केवाईसी हो पाई थी। अब शासन ने ही इस तिथि को बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दिया है। पौड़ी के जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशों के बाद जिले के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी शुरू की गई है। इस दौरान राशन कार्ड में जितनी भी यूनिट है उनकी ई केवाईसी होनी है। जिला पूर्ति अधिकारी वर्मा ने बताया कि निर्धारित नवंबर महीने तक जिले में करीब 57 फीसदी यूनिटयों की केवाईसी हुई है और अभी भी ई केवाईसी होनी रह गई है। जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत जारी किए गए राशन कार्ड की साढ़े 5 लाख यूनिटें हैं। इसमें से करीब साढ़े 3 लाख यूनिटों की ई-केवा...