बागेश्वर, जून 23 -- बागेश्वर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी आशीष भटगांई की मौजूदगी में सोमवार को विकास भवन में 15 जोनल मजिस्ट्रेटों और 61सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पहला प्रशिक्षण दिया गया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर जनपद को 12 जोन और 55 सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें आरक्षित सहित 15 ज़ोनल मजिस्ट्रेट और आरक्षित सहित 61सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और बुकलेट का अध्ययन करने के निर्देश दिए। कहा कि कहीं भी कोई शंका हो तो समय रहते मास्टर ट्रेनर से उ...