काशीपुर, मई 10 -- बाजपुर, संवाददाता। एनएच पर बन रही सर्विस लेन का शनिवार को एनएचएआई के चीफ प्रोजेक्ट इंचार्ज आलोक कुमार ने स्थालीय निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता को जांचा तथा काम को जल्द खत्म करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 15 जून से यह सर्विस लेन शुरू हो जाएगी। नेशनल हाइवे-74 को बाजपुर नगर से जोड़ने के लिए एनएच ने कोई भी सर्विस लेन नहीं बनाई थी, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए भाजपा नेता गौरव शर्मा ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तथा सांसद अजय भट्ट से इस सर्विस लेन को बनाने की मांग की थी। जिसके बाद एनएचएआई ने यहां काम शुरू कर दिया। शनिवार को एनएचएआई के प्रॉजेक्ट इंचार्ज आलोक तथा भाजपा नेता गौरव ने इसका निरीक्षण किया और इस काम को जल्द और बेहतर तरीके से करने के...