गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की मंगलवार को हुई मासिक बैठक में ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटियों और पंचायत कमेटियों के गठन में तेजी लाने पर विचार किया गया। संगठन सृजन अभियान को गति देने के लिए ब्लाकवार प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया। ये प्रभारी स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 15 जून तक ब्लाक/नगर कमेटियों के गठन में मदद करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि देश इस समय विचारधारा की सबसे कठिन लड़ाई के दौर से गुजर रहा है। एक तरफ गांधी और नेहरू को मानने वाले लोग हैं जो देश को शांति व भाईचारे के साथ तरक्की की राह पर ले जाना चाहते हैं, दूसरी ओर वे लोग हैं जो देश को नफरत की भट्ठी में झोंक कर बर्बादी की तरफ ले जाने पर आमादा हैं। संगठन सृजन अभियान के जिला संयोजक केशव यादव व अमरेन्द्र प...