औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धान अधिप्राप्ति एवं कृषि टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने इसकी अध्यक्षता की। धान अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में डीसीओ ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न समितियों कुल दो लाख 37 हजार 346.223 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके समतुल्य सीएमआर राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किया जाना है। 24 अप्रैल तक 79862. 635 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को की गई है। सीएमआर आपूर्ति की निर्धारित तिथि 15 जून है। निर्धारित तिथि तक सीएमआर जमा करने हेतु प्रतिदिन 55-60 लॉट सीएमआर जमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति कराने हेतु सभी मिलरों को ट्...