लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को यूपी कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम की जोनवार वर्चुअल समीक्षा बैठक की। उन्हें सभी जगहों से जानकारी दी गई है कि 15 जून तक सभी ब्लॉक और वॉर्ड अध्यक्ष और उनकी कमेटियां बन जाएंगी। 17 मई को संगठन सृजन की कार्यशाला में सभी जिलों के पदाधिकारियों को 25 मई तक जिला और शहर इकाई की कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार को समीक्षा बैठक में पाया गया कि सभी जिला और शहर इकइयों की कार्यकारिणी गठित हो गई है। बैठक के दौरान अजय राय ने निर्देश दिए कि संगठन का सृजन कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया जाए। सभी तैनातियां आपसी सामंजस्य से हों। जिले में कांग्रेस के सभी वरिष्ठजनों, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के सुझाव जरूर लिए जाएं और उनके अनुभव का लाभ ...