कटिहार, जून 2 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में धान अधिप्राप्ति के बदले कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) की आपूर्ति को लेकर प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। समाहरणालय में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में सभी मिलरों को 15 जून 2025 तक हर हाल में शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करने का अंतिम अल्टीमेटम दे दिया गया। 22 घंटे करनी होगी मिलिंग, बढ़ानी होगी मजदूर और वाहनों की संख्या बैठक में स्पष्ट रूप से पाया गया कि अधिकांश मिलर अपनी मिल की क्षमता के अनुसार धान की चावल में मिलिंग नहीं कर रहे हैं और ना ही प्रतिदिन का सीएमआर लक्ष्य पूरा हो रहा है। इस पर डीएम ने सभी मिल संचालकों को रोजाना 22 घंटे मिलिंग करने और मजदूरों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ जीपीएस युक्त गाड़ियां लगाने के निर्देश दिए। सहकारिता प्रसार पदाधि...