बागपत, मई 23 -- जिले में बढ़ती गर्मी और लू के कारण छोटे बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह साल के बच्चों के लिए 23 मई से 15 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। यह निर्णय डीएम अस्मिता लाल के अनुमोदन के बाद लिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेन्द्र मिश्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार, छुट्टियों के दौरान भी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिकाएं नियमित रूप से अपने कार्य करती रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...