भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में 15 जून के बाद बालू के खनन पर रोक लग जाएगी। इससे बालू का संकट गहरा जाएगा। इस मुसीबत से निबटने के लिए खनन एवं भूतत्व विभाग ने बालू का स्टॉक तैयार रखने को कहा है। ताकि बालू की कमी से कोई काम प्रभावित न हो सके। यूं तो भागलपुर में अधिक बालू का खनन नहीं होता है। यहां मात्र दो यूनिट ही बंदोबस्त हुई है। उसमें भी बंदोबस्तधारकों और विभाग के बीच पेच फंसा है। भागलपुर की जरूरत अभी भी बांका ही पूरी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक कुणाल इंटरप्राइजेज के पास सन्हौला के गेरुआ यूनिट-1 के बालू उत्खनन का बंदोबस्त है। जबकि अर्चना सिंह के पास जगदीशपुर स्थित चानन ब्लॉक-4 से बालू खनन का बंदोबस्त है। हाल में एक शिकायत के बाद ड्रोन से कराई गई जांच में कुणाल इंटरप्राइजेज पर अवैध तरीके से बालू खनन के आरोप में 71.55 ला...