चक्रधरपुर, जुलाई 6 -- झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे ने बड़ा अपडेट जारी किया है। रेलवे के अनुसार, इस महीने और अगले महीने को मिलाकर कुल 18 दिनों तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई ट्रेनों का रास्ता भी बदला रहेगा। इस दौरान इस रूट पर यात्रा करने से पहले ट्रेन के बारे में सही-सही जानकारी जरूर हासिल कर लें। भारतीय रेलवे के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल के अलग-अलग सेक्शनों में मरम्मत और निर्माण कार्यों के लिए रेलवे ने 15 जुलाई से मेगा ब्लॉक की घोषणा की है। इस संबंध में रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों को रद्द और कुछ को मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह ब्लॉक 15 जुलाई से शुरू होगा और आगामी 2 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान इस रूट पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी...