प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज समेत पूरे एनसीआर में आरक्षित ट्रेनों के चार्ट के लिए नया नियम लागू होने वाला है। 14 जुलाई की रात 12 बजे यानी 15 जुलाई से सभी ट्रेनों का आरक्षित चार्ट आठ घंटे पहले बन जाएगा। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और सीआरआईएस को यह आदेश जारी किया था। नए नियम के तहत अब सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षित (रिजर्वेशन) चार्ट पिछली रात नौ बजे तक बनाना अनिवार्य होगा। दूसरा दोपहर दो बजे से रात 11:59 बजे और रात 12 से सुबह पांच बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट प्रस्थान समय से आठ घंटे पहले तैयार किया जाएगा। दूसरे चार्ट की तैयारी पहले की ही तरह मौजूदा नियमों के अनुसार होगी। सीपीआरओ एनसीआर शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इससे यात्रियों को स्पष्ट जानकारी मिलेगी। समय से चार्ट बनने से यात्रियों ...