हाथरस, जुलाई 8 -- हाथरस। पंद्रह जुलाई तक जिले के स्कूली में वाहनों में परिवहन विभाग के अधिकारी सुरक्षा का हाल परखेंगे। साथ ही वाहन स्वामियों को जागरुक भी करेंगे। पंजीकृत वाहनों को यातायात के नियमों को पूरा करने के साथ लापरहवाहों को नोटिस जारी करते हुए चालान काटे जा रहे हैं। हर रोज बीस से तीस चालान काटे जा रहे हैं। इससे अन्य वाहनों में हडकंप मचा हुआ है। जिले में एक जुलाई से स्कूल खुलने के साथ जिले का संभागीय परिवहन विभाग नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। हाथरस जिले में पांच सौ 12 वाहन स्कूल वाहनों की श्रेणी में पंजीकृत हैं। जिनमें 36 वाहनों ने अभी तक फिटनेस नहीं कराई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिले के स्कूलों में पंद्रह जुलाई तक संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी स्कूलों में वाहनों में नौनिहालों के वाहन में बैठने वाले इंतजाम...