कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जुलाई माह के मध्य तक कटिहार जिले में मॉनसून की गति धीमी रही है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार द्वारा जारी वर्षापात प्रतिवेदन के अनुसार, 15 जुलाई तक जिले में औसतन मात्र 67.4 मिमी वर्षा हुई है, जो कि सामान्य 169 मिमी के मुकाबले महज 39.9 प्रतिशत है। इस बारिश की भारी कमी ने धान की रोपनी सहित खरीफ फसलों की बुआई को बुरी तरह प्रभावित किया है।डीएओ ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों से प्राप्त दैनिक वर्षापात रिपोर्ट दर्शाती है कि अधिकांश क्षेत्रों में बारिश बहुत कम हुई है। विशेषकर हसनगंज, मनसाही, मनिहारी, अमदाबाद और बलरामपुर जैसे प्रखंडों में 15 जुलाई तक का वर्षापात 25 मिमी से भी कम दर्ज हुआ है। इससे खेतों में नमी की भारी कमी है और किसान रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा स्थिति की सतत न...