गोरखपुर, जुलाई 10 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता देवरिया रोड बाईपास स्थित तारामंडल कार्यालय पर बुधवार को महानगर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक हुई। महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता शहर प्रभारी निलेश त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन देवेंद्र कुमार निषाद 'धनुष ने किया। बैठक में संगठन सृजन के द्वितीय चरण को गति देने के साथ-साथ वार्ड स्तर पर संगठन गठन को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि महानगर कांग्रेस कमेटी को हर स्तर पर मजबूत किया जाएगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। शहर प्रभारी निलेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के स्पष्ट निर्देश हैं कि जल्द से जल्द वार्ड अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों की सूची बना प्रदेश कमेटी को भेजी जाए। इसके लिए सभी महानगर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया...