दुमका, जून 8 -- रानेश्वर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानेश्वर में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 87019 में 2025 सत्र के लिए नवीनतम नामांकन 6 जून से 15 जुलाई तक बिना विलम्ब शुल्क के साथ शुरू हो गया है। वैसे सभी छात्र -छात्रा जो जुलाई सत्र में नामांकन हेतु इच्छुक हैं वो ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। पीजी पाठ्यक्रम जैसे एम ए, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र,लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास आदि महत्वपूर्ण विषय में नामांकन करा सकते हैं। इसके साथ ही यूजी पाठ्यक्रम जैसे बी.ए,बी.काम,बी.एससी के सामान्य कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। साथ ही साथ ही डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। जुलाई 2025 सत्र क...