गाजीपुर, जुलाई 12 -- मुहम्मदाबाद। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप संगठन की एक बैठक नागा बाबा हनुमान मंदिर मोहम्मदाबाद पर तहसील अध्यक्ष तिलकधारी राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि पिछले छह महीना से प्रदेश सरकार और विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से कोटेदारों का लाभांश रोक दिया गया है। जिससे उनकी आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। संघ के नेता सफीक अहमद ने कहा कि इस संबंध में 15 जुलाई को गाजीपुर सरजू पांडे पार्क में धरना प्रदर्शन की तैयारी हो चुकी है, जिसमें तहसील क्षेत्र के समस्त कोटेदार साथी इकट्ठा होंगे और अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा। इस मौके पर अशोक राय, रविंदर यादव, कृपा शंकर यादव, जनार्दन सिंह, उमाशंकर पांडेय, मंजू सिंह, बेचू यादव आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...