भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई तक के लिए विस्तारित कर दी गई है। इस कारण अब तक कॉलेजों ने विवि के डीएसडब्ल्यू कार्यालय को नामांकन से जुड़ा विस्तृत डाटा नहीं भेजा है। दरअसल, इसकी तिथि पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक पांच जुलाई तय की गई थी, लेकिन नामांकन प्रक्रिया विस्तारित करने के बाद डाटा भेजने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है, ताकि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने बाद सारा डाटा एक साथ विवि को मिले। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों को नामांकन के पश्चात पूरी जानकारी विवि को हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में अनिवार्य रूप से जमा कराना है। इसमें किस विषय में कितनी सीटें खाली है और कितने सीटों पर नामांकन हुआ है। इसकी जानकारी ...