गोरखपुर, जून 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कमिश्नर अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने सोमवार को एयरफोर्स और एयरपोर्ट अफसरों के साथ स्टेशन के पास पर बन रहे एमईएस (मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस) ऑफिस एवं आवास के निर्माण कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के बाद अफसरों ने मौके पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कहा कि मानसून को देखते हुए मजदूरों की संख्या दोगुनी कर दें ताकि ये काम हर हाल में 15 जुलाई पहले पूरा हो जाए। कहा कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एयर कोमोडोर, एयरपोर्ट निदेशक आरके परासर और एजीएम प्रचालन विजय कौशल मुख्य रूप से मौजूद थे। दरअसल गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार 41 एकड़ में होना है। जहां विस्तार होना है वहां अभी मिलेट्री इंजीनियरिंग सर...