रांची, दिसम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी टैंकर एसोशिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसोशिएशन के अध्यक्ष टीका खान ने की। बैठक में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की अनदेखी को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। अध्यक्ष टीका खान ने कहा कि इंडियन ऑयल प्रबंधन को हर हाल में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को प्राथमिकता देनी होगी और सबसे पहले उनकी टैंकरों को ट्रांसपोर्टिंग का अवसर प्रदान करना होगा। टीका खान ने बताया कि इस संबंध में उनकी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पटना प्रबंधन से दूरभाष पर बातचीत हुई है। प्रबंधन ने 15 जनवरी तक का समय मांगा है और आश्वासन दिया है कि स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की मांगों को पूरा किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा के भीतर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो एस...