नई दिल्ली, जनवरी 12 -- Stock Market Hoilday: बीएसई और एनएसई में 15 जनवरी को छुट्टी रहेगी। आज सोमवार को इसकी जानकारी साझा की गई है। इस छुट्टी की वजह महाराष्ट्र में हो रहे महानगर पालिका का चुनाव है। इस दिन मुंबई सहित महाराष्ट्र की अलग-अलग नगरपालिकाओं में मतदान किए जाएंगे। जिसकी वजह से शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की कंपनी ने किया Rs.57 डिविडेंड देने का ऐलान, एक झटका भीएनएसई ने भी सर्कुलर में किया बदलाव बीएसई की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार 15 जनवरी को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव, कमोडिटी और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट में ट्रेडिंग नहीं होगी। बीएसई के सर्कुलर में कहा गया है, "इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्रस जो 15 जनवरी को एक्सपायर होने वाले थे अब 14 जनवरी को होंगे।" बता दें, इसके अलावा एनएसई ने अपने पुर...