गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के संबंद्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी बीएलओ के प्रशिक्षण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। उन्होने बताया कि 15 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ को अच्छे से प्रशिक्षण दिया जाए। जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा, निर्वाचन उतना ही आसानी से संपन्न होगा। सभी अधिकारियों को निर्देश पुस्तिका अनिवार्य रूप से पढ़ने के निर्देश दिए गए। सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक का विकास खण्ड स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण करा लिया जाय। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को ई-बीएलओ मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करने के लिए निर्देशित किया गया तथा सभ...