कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में स्टेप टू जेन की ओर से पूल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में विवि तथा संबद्ध महाविद्यालयों के बीटेक, एमसीए, एमएससी, बीबीए, एमबीए, बीए, एमए-पीजीडी (जेएमसी) आदि पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्री प्लेसमेंट टॉक, दो ऑनलाइन तकनीकी चरण तथा दो व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद कुल 98 छात्रों में से 18 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसमें 12 छात्रों को 2.4 से 3.6 लाख रुपये के पैकेज पर जॉब ऑफर की गई है। इसी तरह, पीवीएच अरविंद फैशन प्रा. लि. की ओर से कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में बीबीए, एमबीए, बीए, एमए-पीजीडी(जेएमसी), बीएचएमसीटी/एमएचएमसीटी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कंपनी की ओर से प्री-प्लेसमेंट टॉक, ग्रुप डिस्कशन एवं फाइनल इंटरव्यू के...