सुल्तानपुर, मई 10 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। कटका के पास 33 हजार लाइन का इंसुलेटर जल जाने के कारण भटमई और शंकरगढ़ बिजली उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शनिवार दोपहर को करीब पन्द्रह घंटे बाद इंसुलेटर को ठीक करने के बाद कर्मचारियों ने आपूर्ति शुरू की। बनी स्थित 132 केवीए से भटमई उपकेंद्र को तैंतीस हजार लाइन की सप्लाई दी जाती है। भटमई से होकर शंकरगढ़ उपकेंद्र को तैंतीस हजार की लाइन जाती है। शुक्रवार रात करीब दस बजे कटका के पास तैंतीस हजार लाइन का इंसुलेटर जल गया। जिसके चलते रात भर भटपुरा, सुदनापुर, नरायनपुर, उमरी, नटौली, पखनपुर, डीहढग्गुपुर सहित सवा सौ से अधिक गांवों में बिजली अपूर्ति ठप हो गई। भीषण गर्मी में लोग परेशान पूरी रात परेशान रहे। शनिवार दोपहर एक बजे खराबी को दूर कर सप्लाई शुरू की गई। उपभोक्ता सुरेश, पुष्पेंद्र का कहना है कि बिजली व...