लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। महाकुंभ के शाही स्नान कराने को लेकर चल रही कुंभ स्पेशल ट्रेने 15 घंटों से भी देरी से संचालित हुई। इससे तमाम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आलम यह रहा अल सुबह और सवा दस बजे लखीमपुर पहुंचने वाली दोनों ट्रेनें शाम गुजरने के बाद भी नहीं पहुंच सकी। झुंसी से कासगंज जानें वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन संख्या 05311 झुंसी से 28 को करीब तीन बजे रवाना हुई। 29 जनवरी को यह ट्रेन पूरा दिन गुजरने के बाद भी लखीमपुर स्टेशन नहीं पहुंच सकी। वहीं झुंसी से काठगोदाम को जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन झुंसी से रवाना होने के बाद भी 29 जनवरी की देर शाम तक भी नहीं पहुंच सकी। रेलवे ने ट्रेनों की लोकेशन बताने वाले रेलवे और प्राइवेट कंपनी के एप भी धोखा दे गये। इसके चलते तमाम यात्रियों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खीरी जि...