उन्नाव, जुलाई 11 -- उन्नाव, संवाददाता। सोनिक के गजौली गांव में 33 केवी लाइन में फॉल्ट आया तो गुरुवार रात करीब एक बजे तीन सब स्टेशन ठप हो गए। बिजली आपूर्ति रुकी तो आधे शहर की करीब डेढ़ लाख की आबादी अंधेरे में डूब गया। इसके बाद दूसरी लाइन के सहारे आपूर्ति देने की कवायद शुरू हुई। कुछ मिनटों में यह कवायद भी फेल नजर आई। पूरी रात जंफर टूटने, केबल जलने का सिलसिला चलता रहा। एक्सईन ने बताया कि जर्जर लाइन में कई फॉल्ट हुए। उमस भरी गर्मी में लोड बढ़ने पर यह समस्या आई है। शहर के इब्राहिमबाग, कासिम नगर, पीडी नगर सब स्टेशन की आपूर्ति व्यवस्था सोनिक से जुड़ी है। यहां 33 केवी की दो लाईनों से शहर के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति दी जाती है। गुरुवार देर रात इसी लाइन में फॉल्ट हुए। पहले सोनिक स्थित बंजर इलाके में लाइन टूटी तो लो वोल्टेज की समस्या खड़ी हुई। रात ड...