बिजनौर, सितम्बर 12 -- शेरकोट। खो नदी में बुधवार को नहाने के दौरान डूबे एक युवक व एक किशोर के शव एनडीआरएफ व पीएसी की टीम ने गुरुवार को करीब 15 घंटे बाद निकाले। वहीं 24 घंटे बाद अभी एक अन्य किशोर की पता नहीं चल सका है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है। बुधवार शाम मोहल्ला निकम्माशाह निवासी छोटू, चीनू और रौनक मोहल्ले के शांतनु, अनमोल आदि के साथ खो नदी के किनारे लकड़ी बीनने गए थे। इस दौरान छोटू, चीनू व रौनक नदी में नहाने चले गए। इस बीच तीनों डूबने लगे। यह देख साथियों ने शोर मचाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे परिजनों व गांव के गोताखोरों ने तीनों डूबने वालों की तलाश की लेकिन असफल रहे। रात को ही पीएसी व एनडीआरएफ की टीम बुलाकर मोटरबोट की मदद से तीनों की खो नदी में खोज की गई लेकिन पूरी रात तीनों का कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह ...