बिजनौर, अप्रैल 19 -- नहर में नहाने के दौरान डूबे दोनों युवकों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए। पुलिस को कई घंटे बाद गुरुवार देर में आदिल का शव उक्त पुल से 50 मीटर दूर मिला तथा जीशान का शव शुक्रवार सुबह मुकुंदपुर के पुल के समीप मिला। धामपुर क्षेत्र जीशान पुत्र रईस व आदिल पुत्र जमीन अपने साथियों के साथ बिजनौर के समीप एक गांव के निजी बैंकट हॉल में शादी समारोह में चार पहिया वाहन से सवार होकर शामिल होने आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद शाम को वापस लौटते समय नहर में नहाने का मन बन गया। वे कस्बा झालू में नहाने के लिए रुक गए और नहर में नहाने के लिए छंगाल लगा दी। लेकिन पानी का तेज बहाव को झेल न सके और नहर के पानी में डूब गया। दोनों युवकों के अन्य साथियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर नायब तहसीलदार श्याम सुंदर बैंस, सीओ सिटी संग्राम सिंह, थाना प...