बगहा, मई 23 -- तिया शहर में कम सुविधाओं के बीच होम डिलीवरी का काम करने वाले सैकड़ों लोग शारीरिक और मानसिक परेशानी झेलने को विवश हैं। ट्रैफिक की समस्या, समय पर ऑर्डर नहीं पहुंचने की परेशानी, स्थायी आवास की कमी, जलजमाव वाले रास्ते के उपयोग की मजबूरी, काम छूटने का खतरा, सामाजिक सुरक्षा की कमी, रियल टाइम ट्रैकिंग से परेशानी तथा कई बार लगातार काम करने से होने वाली बीमारियों की समस्याएं झेलने को विवश हैं। शहर में सैकड़ों लोग होम डिलीवरी के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें अधिकांश युवा हैं जो असुविधाओं के बीच काम करने को मजबूर हैं। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के माहौल में होम डिलीवरी का काम करने वालों को रोजगार तो आसानी से मिल जाता है लेकिन यहीं से उनकी परेशानी शुरू हो जाती है। आजकल खानपान के मामले में अब लोगों का टेस्ट बदला है। पहले की तुलना मे...