कानपुर, अक्टूबर 11 -- पनकी स्थित एलएनटी के स्टॉक यार्ड में लगी भीषण आग पर दमकल कर्मियों ने 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। जेसीबी की मदद से दमकल कर्मियों को यार्ड के दरवाजे तोड़ने पड़े। इसके बाद टीम अंदर दाखिल हुई और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग से करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। पनकी पड़ाव के पास लार्सन एंड टुब्रो (एलएनटी) का स्टॉक यार्ड है। जहां पर प्लास्टिक के समान, मोबिल ऑयल और अन्य स्टॉक रखा जाता है। शुक्रवार रात यार्ड में अचानक आग लग गई थी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया था। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें बढ़ गईं। दमकल की दर्जन भर गाड़ियों ने 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ दीप...