सीवान, नवम्बर 11 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित कई विशेष ट्रेनें अपने नीयत समय से 15 घंटे की देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी जंक्शन पर कुछ ऐसा ही हाल रहा। ट्रेनों से यात्रा करने के लिए यात्री जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर पहुंचकर ट्रेन के आने के इंतजार में बैठे दिखे। बताया गया कि रूट पर संचालित आनंद बिहार टर्मिनल से सहरसा को जाने वाली ट्रेन नंबर 05514 विशेष ट्रेन अपने नीयत समय से 16 घंटे की देरी से चल रही थी। अमृतसर से चलकर छपरा को जाने वाली ट्रेन नंबर 04608 विशेष ट्रेन अपने नीयत समय से 15.10 घंटे की देरी से चल रही थी। अन्य कई ट्रेनों का भी हाल भी कुछ ऐसा ही था। हालांकि, नियमित ट्रेनें अपने नीयत समय से चल रही थीं। अधिकतर, यात्री इन ट्रेनो...