सहारनपुर, सितम्बर 24 -- रेल यात्रियों को बुधवार को ट्रेनों की लेटलतीफी से खासी परेशानी झेलनी पड़ी। दुर्गियाना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12357) अपने निर्धारित समय से करीब 15 घंटे देरी से सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने की संभावना है। इस ट्रेन का तय समय सुबह 11 बजकर 20 मिनट है, लेकिन इसका सहारनपुर पहुंचने का समय रात एक बजकर 42 मिनट बताया जा रहा है। वहीं, पूर्णिया-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14617) भी देरी से सहारनपुर पहुंची। इस ट्रेन का निर्धारित समय सुबह 10 बजकर 30 मिनट है, लेकिन यह ट्रेन लगभग साढ़े सात घंटे की देरी से शाम छह बजे सहारनपुर स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों ने बताया कि लगातार ट्रेनों की देरी से उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...