नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- दिल्ली की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर दिनभर डिलीवरी बॉय अपना काम करते हैं। इतनी मेहनत के बाद भी कई बार इनकी अच्छी कमाई नहीं हो पाती। ऐसे ही एक डिलीवरी बॉय का वीडियो काफी वायरल हो गया, जब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लंच पर बुलाया। हालांकि ब्लिंकिट के डिलीवरी पार्टनर का ये वीडियो पुराना है, जो अब चर्चा में है।वीडियो ने मचाया हड़कंप वीडियो में डिलीवरी पार्टनर ने बताया कि एक दिन में करीब 15 घंटे काम करने और 28 ऑर्डर डिलीवर करने के बाद उनकी कमाई सिर्फ 763 रुपये रही। आखिरी ऑर्डर के लिए तो महज 15 रुपये मिले। इस क्लिप को देखकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे कि गिग इकॉनमी में इतनी मेहनत के बाद ये कमाई कैसे ठीक है? कई यूजर्स ने इसे अन्याय बताया और वर्कर्स की स्थिति पर बहस छिड़ गई। View this post on Instagr...