लखीसराय, सितम्बर 21 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। हलसी थाना क्षेत्र के बकिया गांव स्थित सोमे नदी में शुक्रवार को स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक किशोर की मौत होने का मामला सामने आया था। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा नदी में शव को काफी खोजबीन की गई परंतु शव नहीं मिल सका। शनिवार को गोताखोर के सहयोग से लगभग 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकला गया। वहीं मृतक की पहचान बकिया गांव निवासी बालचंद बिंद के पुत्र अवधेश कुमार के रूप में हुई। शव पानी से निकलते ही गांव में अफरा तफरी सी मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है। बता दें कि शुक्रवार की शाम नदी में पुल से छलांग लगाकर मस्ती करने के चक...