नोएडा, अक्टूबर 8 -- नोएडा। प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण 15 गांवों के सर्वे का काम पूरा कर चुका है। इन गांवों में 136 किसानों को आबादी विनियमितीकरण के लिए पात्र माना गया है। इसके अलावा पांच प्रतिशत भूखंड के लिए 38 किसान पात्र मिले हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि किसानों की ओर से पात्रता के बाबत प्राधिकरण से कई बार सवाल पूछे गए। उनकी ओर से 5 प्रतिशत विकसित आबादी के भूखंड देने की अपील भी कई बार की गई। हालांकि जिन किसानों ने इसके लिए क्लेम किया है। उसकी पात्रता के लिए प्राधिकरण ने गांवों में एक सर्वे शुरू किया है। वर्तमान समय तक 15 गांवों का सर्वे किया जा चुका है। वहीं अभी कई गांवों में सर्वे का काम चल रहा है। इनमें पात्र किसानों को चिह्नित करने के बाद उनको लाभ दिलाने का काम प्राधिकरण करेगा। अधिकारियों ने बताया कि इनके अला...