लखनऊ, नवम्बर 20 -- मलिहाबाद के कसमंडी कला इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसान संकट में हैं। रहमान खेड़ा फार्म से पोषित जगतापुरा और रमगढ़ा गांव के बीच लगे 15 खंभों के तार पिछले 26 दिनों से चोरी हैं, जिसके चलते करीब आधा दर्जन नलकूप बंद पड़े हैं। जगतापुर गांव के अशोक यादव और कुलदीप यादव ने बताया कि तार चोरी होने के इतने दिन बाद भी विभाग ने इन्हें दोबारा नहीं बंधवाया है। नलकूप बंद होने से खेतों और बागों की सिंचाई पूरी तरह प्रभावित हो गई है, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) से की जा चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने गुरुवार को दोबारा लिखित शिकायत पत्र देकर समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...