देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। सदर अस्पताल देवघर के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आगामी 15 सितंबर को होने वाले एनडीडी कार्यक्रम के लिए जिलास्तरीय टीओटी का आयोजन सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत ने सभी प्रतिभागियों को एनडीडी कार्यक्रम की जानकारी साझा की। साथ ही इसकी ससमय रिपोर्टिंग की बात कही। उन्होंने बताया कि 1 से 19 साल तक के बच्चों को 15 सितंबर को सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर कृमि नियंत्रण की दवा खिलाई जाएगी तथा छूटे हुए बच्चों के लिए 19 सितंबर को मौप अप राउंड कर दवा खिलाई जाएगी। साथ ही जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण सिंह ने सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों प...