रामपुर, मई 13 -- भाकियू के प्रदेश कैंप कार्यालय पर प्रदेश महासचिव हसीब अहमद की अध्यक्षता में हुई पंचायत में बिजली विभाग, नहर विभाग, कृषि विभाग तथा किसान कल्याण की विभिन्न योजनाओं में शोषण एवं भ्रष्टाचार के संबंध में चर्चा की गई। प्रदेश कैंप कार्यालय प्रभारी दरबारी लाल शर्मा ने कहा कि किसानों के मसीहा स्व. महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि 15 मई को कैंप कार्यालय पर मनाई जाएगी। प्रदेश महासचिव ने कहा कि टिकैत जैसा व्यक्ति इस संसार में कोई नहीं हो सकता। उन्होंने हमेशा किसानों के कल्याण के लिए काम किया। पंचायत में बाबा टिकैत के संघर्ष शील जीवन पर प्रकाश डाला। मंजीत सिंह अटवाल, मुस्तकीम, राजवीर ठाकुर, अनिल कुमार, विजय कुमार, इरशाद हुसैन, मोहसिन राजा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...